101+ Best Beautiful Nature Quotes in Hindi that Really Fascinates you

भगवान के द्वारा दिया गया, बहुमूल्य और किमती उपहार है प्रकृति, हमारे लिए हमारी प्रकृति मां के समान हैं, और वो कहते हैं ना की मां से ज्यादा खूबसूरत दुनिया की कोई चीज नहीं है।

यदि आप भी खुद को प्रकृति के करीब महसूस करते हैं या करना चाहते हैं तो आपकी यात्रा यहीं समाप्त होगी।

यदि आप “NATURE LOVER हैं, और प्रकृति (nature) पर सुन्दर विचार या Quotes चाहते हैं तो हमारे पोस्ट में आपको “Nature Quotes in Hindi” मिलेगा जिन्हे आप पढ़ सकते हैं और अपने परिवार, दोस्त या अन्य लोगो क साथ भी शेयर कर सकते हैं।

101-Nature-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
101+ Beautiful Nature Quotes in Hindi


इसके साथ ही nature lovers के लिए "Nature Lover Quotes in Hindi" भी हैं, जिसे आप अपने स्टेटस पे लगा सकते हैं या फिर आप इन कोट्स को coffee mug पे प्रिंट करके उन लोगो को भी गिफ्ट कर सकते हैं जो प्रकृति से प्यार करते हैं और प्रकृति के लिए ही जीते हैं। 

उम्मीद हैं की आपको “Nature Love Quotes in Hindi” पसंद आएँगे।


Read more - 


{tocify} $title = {Table of Contents}


Nature Quotes in Hindi: Best Quotes for you

Nature की खूबसूरती पे कितने भी शब्द लिख दे वो कम ही है लेकिन फिर भी मैंने अपनी शब्द में प्रकृति की खूबसूरती को describe करने की कोशिश की हैं Nature quotes in hindi मुझे उम्मीद हैं की आपको वो पसंद आएँगे |



Beautiful-Nature-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
101+ Beautiful Nature Quotes in Hindi


आज सींचोगे तो कल फल जरूर मिलेगाये वो रिश्ता है जहां कभी धोखा नहीं मिलेगा |



ये दुनिया बहुत ही ,खूबसूरत है सिर्फ आप इसे देखने का नज़रिया बदलें|



पृथ्वी और आकाश, जंगल और मैदान ,झीलें और नदियाँ , पहाड़ और समुद्र, ये सभी उत्कृष्ट शिक्षक हैं, और हम में से कुछ को इतना कुछ सीखाते हैं जितना हम किताबों से नहीं सीख सकते |



प्रकृति कुछ बोलती नहीं है, लेकिन एक अलग एहसास दे जाती है |



शाख से पत्ते गिरे हो, मैं ऐसे भटकना नहीं चाहती हूँ, मैं अपनी भी जड़ें रखना चाहती हूँ, हाँ मैं जमीन से ही सदा जुड़े रहना चाहती हूँ |



हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहींबल्कि अपनी समझ और अपने ह्रदय से देखते है |



बहुत जरूरी था प्रकृति के कहर का भी आना, यहाँ हर कोई खुद को खुदा समझ बैठा था |




सूर्य, चाँद और तारे सब बहुत समय पहले खत्म, हो गए होते अगर वह मनुष्य कि पहुँच में होते |




दुनिया वो नहीं जो दिखती है, दुनिया तो वो है जो प्रकृति की देन है, जिसे हम महसूस करते है,और प्रकृति की सुंदरता सात रंगों से ही खिलती है|



बचपन में हमने लगाए थे कुछ पेड़ आज उसी की छाया है, कल हम रहें न रहें पर ये पेड़ रहेंगे यही प्रकृति की माया है।



प्रकृति ने हमें बनाया है की हमने प्रकृति को, प्रकृति का सम्मान करो|

 

Grace-Nature-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
101+ Nature Quotes in Hindi 


इस धरती पर सबसे अधिक सुंदर उपहार प्रकृति है जो हमें आशीर्वाद स्वरूप मिली है |


प्रकृति के जितना करीब जायेंगे, तब आप समझ पाएंगे की कैसे दुनिया का हरेक अविष्कार प्रकृति के नियमो से जुड़े हुए है|




प्रकृति में कोई वाई-फाई (WI-FI) नही होता हैं पर हृदय से इसका कनेक्शन (CONNECTION) बहुत मजबूत बनता हैं|




पता नहीं हम अपनों से क्यों रिश्तों को तोड़ देते हैं, प्रकृति फिर भी किसी न किसी बहाने हमसे रिश्ता जोड़ लेती है।



अगर मैं एक पेड़ होता, तो मेरे पास इंसान से प्यार करने का कोई कारण नहीं होता|



प्रकृति के साथ बातचीत करते रहो और उसका हिस्सा बनकर रहो |



प्रकृति की सुंदरता हमारे लिए वो उपहार है ,,जहाँ सराहना और कृतज्ञता की खेती होती है |



हमें पृथ्वी अपने पूर्वजों से विरासत में नहीं मिली है, हम इसे अपने बच्चों से उधार लेते हैं।

 


दुनिया में तुम्हें वही मिलता है, जो तुम दूसरों को देते हो,प्रकृति ही एक ऐसी व्यवस्था है, जो सिर्फ देती है, बदले में कुछ लेती नहीं।



Nature Lover Quotes in Hindi


मुझे पूरी उम्मीद हैं की "Nature lover quotes in hindi” ये कोट्स नेचर लवर्स यानी प्रकृति से प्यार करने वालो को जरूर पसंस आएगा,और आप इन कोट्स को जरूर पसंद करेंगे |


Attractive-Nature-Lover-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
101+ Attractive Nature Lover Quotes in Hindi 


जब भी कभी उदास होना तो, निकल पड़ना कुदरत को देखने, जितनी ये खूबसूरत है आपको भी, उतना ही खूबसूरत बना देगी|


 

जब आप प्रकृति के करीब हो जायेंगे तो, आप उस सुंदरता की तारीफ़ करेंगे जिससे ये बनी हैं |




प्रिय प्रकृति माँ ! हम आपके बिना कुछ भी नहीं, आपने हमें बिना मांगे इतना कुछ दिया |आपक बहुत-बहुत धन्यवाद |



प्रकृति में गहराई से देखें, और तब आप सब कुछ बेहतर ढंग से समझ पाएंगे |

                       


टेढ़ी – मेढ़ी सड़क के किसी मोड़ पर ,गाडी से बाहर निकलकर, दोनों हाथ फैलाकर , आँखें बंदकर, लम्बी साँस लेकर जो मुस्कुराके कहती हो, “WOW SO BEAUTIFUL”” SO  CALM” वो पहाड़ों की शान्त- खूबसूरती जी है मैंने।



मैं शांत होने और चंगा होने और अपनी इंद्रियों को व्यवस्थित करने के लिए प्रकृति के पास जाता हूं।



रंग प्रकृति की मुस्कान हैं |




सच कहते हैं "सुकून है पहाड़ों में" जब मनाली के पहाड़ों को देखा तो यकीन गया |



कुदरत साथ ना दे तो दुनिया साथ नहीं देती, मेरी अपनी ही परछाई धूप आने के बाद मिली |



शांतिपूर्ण चीजें प्रकृति में हैं, और हम हमेशा पैसे की तलाश में रहते हैं।

 



जिसने प्रकृति की सुन्दरता महसूस न की, उसका जीवन व्यर्थ है |

 

Lovely-Nature-Lover-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
101+ Lovely Nature Lover Quotes in Hindi


आत्मा की शांति के लिए प्रकृति ही एक मात्रा जगह है |



मुझे प्रकृति के पास रहकर समय बरबाद करना अच्छा लगता है |



प्रकृति भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा वरदान है |



मैं भगवान में विश्वास करता हूँ और मैं इसे प्रकृति कहता हूँ।



प्रकृति में जाना हजारों चमत्कार देखना है |



स्वर्ग हमारे पैरों के नीचे और सिर के ऊपर भी है |



प्रकृति चंगा करने और रिचार्ज करने के लिए सबसे बड़ी जगह है |




Nature Captions for Instagram in Hindi


हमारे पास आपके लिए "Nature captions for Instagram in Hindi " हैं इन "Nature Captions in Hindi" को आप अपने Instagram पे लगा सकते हैं।




Top-Nature-Captions-for-Instagram-in-Hindi-QuoteAmaze
101+ Top Nature Captions for Instagram in Hindi



प्रकृति की सरपट बहती नदिया हमें सिखाती है, जीवन डगर में कितनी भी बड़ी रुकावट आये   लक्ष्य के साथ समझौता मत करना |

 


प्रकृति कभी अपनी दी हुई वस्तुओं का, अंहकार नही करती लेकिन उपयोग करने पर सबक जरूर सिखाती हैं|




सौंदर्यता से प्रकृति भरी पूरी है, इसकी रक्षा भी उतनी ही जरूरी है|




हमने गर लगाए खूब सारा पेड़, काम वो हमारे ही आएगा, सींचेंगे गर हम उसे रोज, साथ वो  हमारा जीवन भर  निभाएगा |



प्रकृति हममें जो सबसे अच्छी है उससे प्यार करती है।



कुछ पुराने जमाने की चीजें जैसे ताजी हवा और धूप को हरा पाना मुश्किल है।



अगर आप आज पेड़ लगाते हो तो इसका मतलब आप कल में विश्वास रखते हो |



प्रकृति से प्रेम आत्मा को सुख देता हैं और सुखी आत्मा इंसान को अंदर से खुश रखता हैं |




प्रकृति की गोद में बेशुमार खजाना है, बशर्ते आप ढूंढ़ना चाहें |




प्रकृति में न तो पुरस्कार हैं और न ही दंड; यहाँ परिणाम हैं |




प्रकृति को खोज कर, आप स्वयं को खोज लेते हैं |



प्रकृति सादगी से प्रसन्न होती है. और प्रकृति बनावटी नहीं है |




प्रकृति द्वारा बनाई गई सभी चीज़ों में कुछ न कुछ अद्भुत ज़रूर है |




जो पेड़ धीरे- धीरे बड़े है होते हैं उन पर सबसे बेहतर फल आते हैं|



पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते, कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते। 



सभी चीजें कृत्रिम हैं क्योंकि प्रकृति ईश्वर की कला है |



कुदरत के हैं ये खेल, हम कभी नहीं समझ पाएंगे।


Great-Nature-Captions-for-Instagram-in-Hindi-QuoteAmaze
101+ Great Nature Captions for Instagram in Hindi 


सूर्यास्त इस बात का प्रमाण है कि अंत अक्सर सुंदर भी हो सकते हैं |




प्रकृति का एक स्पर्श पूरे विश्व को परिवार बना देता है |



प्रकृति को काबू में रखने के लिए हमेशा उसका कहा मानिये।



पृथ्वी के पास सुनने वालों के लिए संगीत है |




Beautiful Nature Shayari in Hindi


नीचे लिस्ट में आपको “Beautiful nature shayari in hindi” मिल जाएंगे  जो आप अपने स्टेटस पे लगा सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पे शेयर कर सकते है।


Splendor-Beautiful-Nature-Shayari-in-Hindi-QuoteAmaze
101+ Splendor Beautiful Nature Shayari in Hindi 


नहीं कैद रहना है मुझे इन चार दिवारों मेंमुझे तो जीना है इस प्रकृति की हवाओं में |




भूलकर भी मत काटना किसी पेड़ को इनमें भी बसती है जान नहीं रहेंगे अगर पेड़ तो यह धरती हो जाएगी सुनसान |




जितना करीब आप प्रकृति की ओर जायेंगे उतना ही और आप उसकी तरह खिंचे चले जायेंगे |




क़ुदरत एक शायरी है जिसे ख़ुदा रोज़ लिखता हैं, क़ुदरत एक आशिकी है जिसमें खुदाई का एहसास पलता है |




एक माँ की तरह हम पर प्यार लुटाती है प्रकृति बिना मांगे हमें कितना कुछ देती जाती है प्रकृति।




दिन में सूरज की रोशनी देती है प्रकृति रात में शीतल चाँदनी लाती है प्रकृति।




कुदरत ने क्या खूब रंग दिखाया है, इंसानों को प्रकृति दोहन का सबक सिखाया है| घर में कैद होने के बाद समझ आया है,कि प्रकृति को हमने कितना रुलाया है।



पर्वत से सीखो गर्व से शीश उठाना, सागर से सीखो जी भरकर लहराना, प्रकृति नहीं सिखाती किसी को ठुकराना, इसे बस आता है सबको अपनाना।




प्रकृति तेरे हर रूप की मैं दीवानी, तेरी धूप, तेरी छांव के बिन दुनिया अधूरी, नदी-नहरों का बहता ये पावन पानी,ऐसी पावन प्रकृति बिन अधूरी मनुष्य की कहानी।





पहाड़ों ने टूटकर रास्ता तोड़ दिया, नदियों के वेग ने घर तेरा बहा दिया,तबाही के इस मंजर ने तुझे अंदर तक दहला दिया,ये सब तेरी करनी है, जिसका सिला प्रकृति ने दिया।





पर्वतों के किनारे रहना किसे नहीं भाता है, यह सुहाना दृश्य किसे नहीं लुभाता है |




बहुत कुछ सिखाते हैं हमें पर्वत, हमारा जीवन बनाते हैं पर्वत |




सुनो, बारिश की बूंदें चुपके से कह रही है, कितना भी ऊँचा उठ जाओ तुम,पर आना तो तुम्हें जमीन पर ही है|




मातृत्व भरा व्यवहार और है करुणामयी जिसकी दृष्टि, ध्यान रखिए उस प्रकृति का खुशहाल रखिए अपनी सृष्टि |



Delight-Beautiful-Nature-Shayari-in-Hindi-Quoteamaze
101+ Delight Beautiful Nature Shayari in Hindi


दुनिया वो नहीं जो दिखती है, दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है।



आज मैंने प्रकृति के रंग में खुद को रंग लिया, और मैं भी अब रंगीन और अनमोल हो गई|



अद्भूत कलाकार हो तुम प्रकृति भला कैसे तुम ये कर पाती हो, नन्ही सी तितली के पंखों पर इतनी सुंदर रंग सजाती हो |




धरती गगन हवा पवन ये सब प्रकृति के फूल हैं, इनके एहसास ही गुलों की खुशबू और गुलशन का उसूल हैं |





क़ुदरत क्या कहती है?कैसेकहती है? क्यों कहती हैं? ये तो ऊपर वाले की आवाज़ हैं, जो हमेशा कायम रहती हैं|




इंतजार है एक तेरा कश्ती पर सवार हो, समंदर की मस्ती भरी लहरों पर चलें सुनो अब चलें उस नीले गगन के तले |




तुम बचाते हो दो पेड़ों को तो अपना भविष्य बचाओगे, वहम छोड़ झूठे जीवन का सच में कुछ कर जाओगे |



नदी के किनारे अनगिनत सपने सजाये मैं, ऐ चांदनी रात आओ ना तुम पर प्यार लूटाऊँ मैं |




Thoughts on Nature in Hindi


प्रकृति हमारी सबसे अच्छी गुरु हैं, जो हमे जीवन जीने का तरीका सिखाती हैं और लाइफ में कितनी भी problem  आ जाए हमे उनसे deal  करना सिखाती हैं और इसलिए हम आपके लिए "Thoughts on nature in Hindi"  लेकर आये हैं जिससे आप काफी कुछ सीखेंग।


Motivational-Thoughts-on-Nature-in-Hindi-QuoteAmaze
101+ Motivational Thoughts on Nature in Hindi 


ज्यादा ऊँचे पहाड़ों का साथ अक्सर पेड़ भी छोड़ देते हैं,कुछ तो कीमत चुकानी पड़ती है ऊंचाइयां छूने की।



हमारी सबसे अच्छी दोस्त ये प्रकृति है. इसे स्वस्थ रखना है तो वृक्षारोपण करो और इनका ध्यान रखो।




यदि आप प्रकृति का अध्ययन करते हैं, प्यार करते हैं और प्रकृति के करीब रहते हैं तो यह आपको कभी निराश नहीं होने देगा।





पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते, कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते |





हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो, तुम एक दरिया हो, लहरों की तरह बहना सीखो I




क़ुदरत क्या कहती है कैसे,कहती है क्यों कहती हैं, ये तो ऊपर वाले की आवाज़ हैं, जो हमेशा कायम रहती हैं |




क्यूं सहेज कर रख लें, इस प्रकृति को,आने वाले कल के लिए,आने वाले अपनों के लिए।



केवल जीना ही काफी नहीं है, जीवन में स्वतंत्रता, ख़ुशी और प्रकृति का आनंद लेना भी जरूरी है।



खुद को बदलो प्रकृति को नहीं |




हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो, तुम एक दरिया हो लहरों की तरह बहना सीखो |



Inspiring-Thoughts-on-Nature-in-Hindi-QuoteAmaze
101+ Inspiring Thoughts on Nature in Hindi


प्रकृति यह नहीं चाहती कि आप उसे बचाओ बल्कि वह चाहती है कि, आप उसे प्यार करो, क्योंकि यही एकमात्र तरीका है उसे बचाने का |



प्रकृति के प्रत्येक रूप में कुछ ना कुछ अद्भुत हैं |



हम मनुष्य द्वारा बनाये गये कानून को तो तोड़ सकते हैं, लेकिन प्रकृति के बनाये नियमों को नहीं |



हरा रंग इस संसार का सबसे महत्वपूर्ण रंग है, और इसी से इसकी मधुरता सबके सामने आती है |



हमें खुद से प्रेम करने के साथ-साथ प्रकृति से भी प्रेम करना चाहिए, क्योंकि ये हमें वो चीज़ें प्रदान करती है जो इंसान के बसकी बात नहीं है |


प्रकृति के नियमों के साथ खिलवाड़ मत करो, क्योंकि जब ये बदला लेगी तो आप इसके वार को सहन नहीं कर पाओगे |



आप सभी फूलों को काट सकते हैं लेकिन वसंत को आने से नहीं रोक सकते।



हर प्रकार के लोगों को सुख देने की शक्ति केवल प्रकृति के पास ही है |

हरे रंग से उत्पन्न नीला, नीले रंग से धानी, जल है, तो वन संरक्षित, वन है, तो है पानी |


महान पर्वतों के बिना हम महान ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच सकते|



Mountain Quotes in Hindi

अब पहाड़ो की खूबसूरती की क्या ही बात करे, पहाड़ो के ऊपर सफ़ेद रंग की बिछी हुई वो बर्फ की  चादर, वो सूर्यौदय होना और भी ऐसे बहुत कुछ ख़ास हैं पहाड़ो में|

नीचे 10 + "Mountain Quotes in Hindi " हैं जिसे पढ़कर आप खुद को पहाड़ो के बिच होना महसूस करेंगे |


Charisma-Mountain-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
101+ Charisma Mountain Quotes in Hindi


भीड़-भाड़ और शोर से दूर रहने के लिए पर्वत से ज्यादा बेहतर स्थान और कौन सा हो सकता है |



कोई तो बताओ, इन पहाड़ों के टेड़े – मेढे रास्तों में चलकर भी ये पहाड़ी इतना सीधा – साधा कैसे बना रह सकता है ।

 

कहती हैं ये नदियां वापस चल अपने पहाड़, इन शहरों में तो हम भी नालों से ज्यादा कुछ भी नहीं ।


पर्वतों के शिखर पर खड़ा होने का लालच किसके मन में नहीं आता है |



पर्वत वर्षा करने में मददगार साबित होते हैं, इसलिए पर्वतों का महत्व हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा |


खूबसूरती इन पहाड़ों की कुछ ऐसी जिसे खुली आँखों से छूना और बंद आँखों से महसूस करना चाहे ये ज़माना|


मुसीबतों से लड़ना सीखना है तो पहाड़ो से सीखो, बड़े से बड़े तूफ़ान को रोककर खड़ा रहता है |


कुदरत को समझो, उस से प्यार करो, उसके पास रहो, यह आपको कभी भी निराश नहीं करेगी।


प्रकृति का सबसे सुंदर उपहार यह है कि यह चारों ओर देखने और जो हम देखते हैं, उसे समझने का प्रयास करने की ख़ुशी देती है.


पहाड़ों की चोटियों से सूरज सबसे तेज चमकता है। 


पहाड़ सिखाते हैं कि इस दुनिया में हर चीज को तर्कसंगत रूप से नहीं समझाया जा सकता है।

 

Encouraging-Mountain-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Mountain Quotes in Hindi


पहाड़ पर चढ़ो ताकि तुम दुनिया को देख सको, इसलिए नहीं कि दुनिया तुम्हें देख सके।


जब जीवन आपको पहाड़ देता है, अपने जूते पहनो और बढ़ो।


पर्वत पृथ्वी के अविनाशी स्मारक हैं।


अनुभवी पर्वतारोही पर्वत से भयभीत नहीं होता - वह उससे प्रेरित होता है।


हर कोई पहाड़ की चोटी पर रहना चाहता है, लेकिन सारी खुशी और विकास तब होता है जब आप उस पर चढ़ रहे होते हैं |



केवल पहाड़ ही अपनी चोटियों पर बर्फ की कोमल दुलार के माध्यम से सूरज की जमी हुई गर्मी को महसूस कर सकते हैं।


कुछ भी लंबा नहीं रहता, केवल धरती और पहाड़।


तुम पहाड़ों में नहीं हो। पहाड़ आप में हैं |


पहाड़ वहीं होते हैं जहां स्वर्ग धरती से मिलता है।


Conclusion:- Nature Quotes In Hindi

मुझे उम्मीद हैं की आपको हमारा "Nature Quotes In Hindi" पसंद आया होगा, आपसे निवेदन हैं की अपना Feedback जरूर दे Comment में ताकि हम आपके लिए आगे भी इसी तरह के प्यारे और  Nature Beauty Quotes in Hindi" ला  सके। 

आप लोगो का Feedbackहमे आगे बढ़ने में मदद करेगा और साथ ही जो हमसे गलती हुई हैं उसे सुधरने में भी हमे बहुत Help होगी | इस पोस्ट को सोशल मीडिया पे शेयर जरूर कीजिएगा|

बहुत बहुत धन्यवाद् Nature Quotes In Hindi को पढ़ने के लिए।


Want more Miscellaneous Quotes & Captions? Click below to browse our whole collection of Miscellaneous Quotes & Captions.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post