Need 102+ Mother Quotes in Hindi? Her Forever Sensational Love

जिसने अक्षर-अक्षर मुझे लिखा मेरी क्या हैसियत की में उनपे कुछ लिखूं लेकिन फिर भी मैंने कोशिश की हैं माँ के लिए कुछ कोट्स लिखने की जैसे "Mother Quotes in Hindi”

मनोज मुन्तशिर जी ने क्या खूब कहा हैं:- कभी पेड़ो से मत पूछना की फल देने में वो क्या सहते हैं,जिसने अपनी कोख से औलाद जन्मी हो, उसे मत बताना की बर्दाश करना किसे कहते है।


102-Mother-Quotes-in-Hindi-Quotemaze
102+ Mother Quotes in Hindi


इस पोस्ट में आपको "Maa Ki Mamta Par Shayari" मिल जाएगी ताकि आप उसे पढ़े और जान सके की माँ हमारे लिए कितना त्याग करती है।

आज कल माँ के लिए प्यार सिर्फ Mother’s Day तक सिमित रह गया हैं, लेकिन हमे हर दिन अपनी माँ को प्यार करना चाहिए, उन्हें हर दिन Thankyou बोलना चाहिए, क्यूंकि माँ के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट हैं उसके बच्चो का और उसके परिवार का प्यार होता हैं।


{tocify} $title = {Table of Contents}


Take a look at these Amazing Quotes before moving on. You can save them or bookmark them to read later.



Mother Quotes in Hindi:-Best Quotes for You


माँ का स्थान सबसे ऊपर होता हैं, और माँ के लिए “mother quotes in hindi” लिखा हैं मैंने जो आपको बहुत अच्छा लगेगा।


Lovely-Mother-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Mother Quotes in Hindi



माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या न हो, पर दुनिया का महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं।





चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।





भगवान हर जगह नही हो सकते, इसलिए उन्होंने माँ बनाई।





भले ही मोहब्बत का जिक्र करता है ये सारा जमाना, पर प्यार की शुरुवात आज भी माँ से होती है।





कुछ इस तरह से माँ हर रोज दगा करती थी, मैं टिफिन में दो रोटी कहता था, वो चार रखा करती थी।





पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन, एक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।





माँ शब्द की कोई परिभाषा नहीं है, यह शब्द अपने आप में पूर्ण है।



affectionate-Mother-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Mother Quotes in Hindi



आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने, जो ‪माँ स्कूल जाते वक्त देती थी।





मां का कर्ज एक ऐसा कर्ज है, जिसे हम जिंदगी भर की कमाई देकर भी नहीं चुका सकते।





सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये, माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।




वो माँ ही है जो जीवन का पहला पाठ पढ़ाती है।





माँ के बिना, मैं कुछ भी नहीं।





माँ मुस्कुराती है, तो हर गम भूल जाता हूँ।





माँ उस गोंद की तरह है, जो पूरे परिवार को एक साथ चिपका कर रखती है।





एक माँ का अपने बच्चों के जीवन पर जो प्रभाव पड़ता है, उसकी कोई गिनती नहीं।




Best Lines for Mother in Hindi from Daughter


नीचे “Best lines for mother in hindi from daughter” की लिस्ट हैं जो एक बेटी अपनी माँ के लिए dedicate करती हैं और वो कहते है न की माँ की सबसे अच्छी दोस्त उसकी बेटी होती है। मुझे पूरी उम्मीद हैं की आपको ये कोट्स पसंद आएँगे।


Caretaking-Best-Lines-for-Mother-in-Hindi-from-Daughter-QuoteAmaze
Best Lines for Mother in Hindi from Daughter 



1. मांग लू यह मन्नत की फिर यही जहान मिले, फिर वही गोद फिर वही माँ मिले।






2. कुछ तो ताक़त ज़रूर होती हैं बेटियों में, वो माँ का दर्द बिन कहे ही समझ जाती है।





3. एक बेटी अपने साथ-साथ अपनी माँ का भी वो सपना पूरा करती है, जो माँ एक बेटी होते वक़्त पूरा नहीं कर पाई थी।





4. जब जब काग़ज़ पर लिखा, मैंने माँ का नाम, क़लम अदब से बोल उठी, हो गये चारों धाम |





5. माँ और बेटी का रिश्ता बिलकुल नींद और ख़्वाब जैसा होता है, दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे होते हैं।





6. माँ और बेटी के बीच मौजूद बिना शर्त के इस प्यार को कोई भी शब्दों में ज़ाहिर नहीं कर सकता।


Kind-Best-Lines-for-Mother-in-Hindi-from-Daughter-QuoteAmaze
Best Lines for Mother in Hindi from Daughter 



7. भूल जाती हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी, जब माँ अपनी गोद में मेरा सर रख लेती है।




8. कभी-कभी माँ की ताकत सामाजिक और प्राकृतिक दोनों कानूनों से अधिक होती है।




9. माँ मैंने तुम्हें जीवन का उपहार नहीं दिया, जीवन ने मुझे तुम्हारा उपहार दिया।




10. मेरी मां मेरी ताकत है और मेरा गौरव भी।





11. माँ एक ऐसा शब्द है, जिसका अर्थ सीमित शब्दों में बांधना संभव नहीं है।





12. बस इतनी सी दुआ है ऐ खुदा, जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहे हो, वो लम्हे कभी खत्म ना हो।





13. माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाये, ये तो बस ख्याल ही हो सकता है।





Maa ki Yaad Shayari in Hindi


माँ हमारी superhero हैं , लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो अपनी माँ के पास नहीं हैं या जिनकी माँ उनसे दूर हैं और वो अपनी माँ को मिस कर रहे हैं तो उनके लिए “Maa ki yaad shayari” हैं जो वो अपनी माँ को dedicate कर सकते हैं।


Protecting-Maa-ki-Yaad-Shayari-in-Hindi-QuoteAmaze
Maa ki Yaad Shayari in Hindi



स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ,जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।





यूं‌‌ तो मैं दुनिया के सारे ग़म हंसी से उठा लेता हूं, लेकिन मां ‌जब भी आपकी याद आती हैं, मैं अक्सर रो दिया करता हूं।‌‌





आज फिर ठंडी रोटी खाई,आज फिर माँ तेरी याद आई।‌‌





तेरे साथ गुजरे लम्हे ही तो अब मेरे जीने का सहारा है, तुझे क्या बताएं माँ तेरी यादों का हमें हर हिस्सा प्यारा है।




माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम बेशक पास नहीं, पर आज भी सबसे खास हो तुम।




सच्चा प्यार करने वाला देखना है तो, बस एक नजर अपनी माँ को देख लेना।





जब भी कभी जिन्दगी में खुशियों की बात आती है, भर जाती हैं मेरी आँखें और बस माँ याद आती है।


Supporting-Maa-ki-Yaad-Shayari-in-Hindi-QuoteAmaze
Maa ki Yaad Shayari in Hindi



तेरी कमी इस जिन्दगी में मुझे बहुत सताती है, हो सके तो लौट आ माँ तेरी याद बहुत आती है।





न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है, ऐ माँ! तेरे जाने के बाद ये घर, घर नहीं खली मकान सा लगता है।





कितने भी बुरे हालत रहें, न भूखा हमें सुलाती थी, वो प्यारी हमारी माँ अक्सर खुद भूखी सो जाती थी।





माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ, सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ।




हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।




रुलाया न कर अब मुझे ऐ ज़िन्दगी मुझे चुप कराने वाली मेरी माँ अब नही है ।




जिन्दगी में खुदा से बस इतना मांग लेना कि, एक माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ कभी किसी घर से बेघर ना हो ।





माना कि दूरियाँ कुछ बढ़ सी गयी है, लेकिन “माँ” तेरे हिस्से का वक्त
आज भी तन्हा गुजरता हूँ ।




Maa ki Mamta par Shayari in Hindi

माँ की ममता अनमोल हैं वो चाहे हमे कितना भी डांटे लेकिन वो हमसे प्यार भी सबसे ज्यादा करती हैं।  


नीचे आपके लिए 10+ “Maa Ki Mamta Par shayari” हैं जिसे पढ़कर आप काफी अच्छा महसूस करेंगे।

Maternal-Maa-ki-Mamta-Par-Shayari-in-Hindi-QuoteAmaze
Maa ki Mamta Par Shayari in Hindi



में मानती हूँ दुनिया का कोई भी रिश्ता छोटा या बड़ा नहीं होता, पर मेरे माँ के बराबर कोई और खड़ा नहीं होता।





मेरे इंतज़ार में खुली आँखों से बस वही सो सकती हैं, मेरे दुःख में मुझसे ज्यादा बस वही रो सकती हैं।





हिसाब लगाकर देख लो दुनिया के हर रिश्ते में कुछ अधूरा कुछ आधा निकलेगा , एक माँ का प्यार हैं जो दुसरो से नौ महीने ज्यादा निकलेगा।





होंगे बड़े बड़े खोजी, बड़े बड़े तिस मार खा, पर दुनिया की सबसे बड़ी एक्स्प्लोरर का नाम हैं मेरी “MAA”





ये दुनिया है तेज धुप, पर वो तो बस छाँव होती है , स्नेह से सजी, ममता से भरी,माँ तो बस माँ होती है।





लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।


Caring-Maa-ki-Mamta-par-Shayari-in-Hindi-QuoteAmaze
Maa ki Mamta Par Shayari in Hindi



दूसरों से ज्यादा खुद पर भरोसा करना सीखा हैं, यह हुनर तो मैंने सिर्फ अपनी माँ से ही सीखा हैं।





माँ और क्षमा दोनों एक हैं, क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं।





उदास रहने को अच्छा नहीं बताता हैं , कोई भी ज़हर को मीठा नहीं बताता हैं, कल अपनेआप को देखा था अपनी माँ की आँखों में , ये आईना हमे बूढ़ा नहीं बताता हैं।




हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका, दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका।





उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।





दर्द में भी हसा देती हैं, गमो को भी मिटा देती हैं, जब हार कर टूट जाता हूँ ,तो फिर से खड़ा उठने का हौसला जगा देती हैं। मेरी माँ।





मेरे खामोश रहने पर वो मेरे दुःख का पता लगा लेती हैं, वो मेरी माँ ही हैं जो मझे फिर से हसना सीखा देती हैं।





आसान नहीं मां होना, दर्द में भी नौ महीने एक जिस्म दो जान होना।





माँ ने सर पर हाथ रखा तब चैन मिला बीमारी मे, अब पता चला की एक मसीहा भी रहता है, घर की चार दीवारी मे।




Maa Status in Hindi


मैं करता रहा सैर जन्नत में रात भर सुबह उठकर देखा तो सर माँ के क़दमों में था आपके लिए "Maa Status In hindi" लेकर आए जो आप अपनी माँ के लिए status पे लगा सकते हैं या social media पे शेयर कर सकते हैं।



Sheltering-Maa-Status-in-Hindi-QuoteAmaze
Maa Status in Hindi 



जब हमें बोलना नहीं आता था, तब भी माँ समझ जाती थी, और आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी।






जिस घर में माँ की ममता होती हैं, वह घर हमेशा खुशियों से भरा होता हैं।





आज तक किसी का भी दिल नहीं तोड़ा मैंने, क्योंकि मेरी माँ ने मुझे हमेशा प्यार बाटना सिखाया हैं ना की दिल तोड़ना।





माँ की दुआओं में इतना असर होता हैं, की वह व्यक्ति का नसीब तक बदल सकती हैं।





खुदा करे मेरी उम्र भी तुझे लग जाये माँ, क्योंकि तेरा होना ही मेरे लिए सब कुछ हैं।




माँ के पैर छूकर निकलता हूँ घर से, इसलिए आजतक हर बुराइयों से बचता आ रहा हूँ।


Great-Maa-Status-in-Hindi-QuoteAmaze
Maa Status in Hindi 



बुरे हालातों में भी कैसे मजबूत रहा जाता हैं, यह सीख तो मैंने सिर्फ अपनी माँ से ही सीखी हैं।





जब भी माँ से रूठता हूँ, तो खुद को हमेशा अपनी नजरो में शर्मिंदा पाता हूँ।





फर्क नहीं पड़ता ये दुनिया क्या कहती हैं, में बहुत अच्छी हूँ, ऐसा मेरी माँ कहती हैं।




जब एक रोटी के चार टुकडे हो और खाने वाले पांच तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है “MAA” ।





एक माँ होती है जो सभी की जगह ले सकती है, पर माँ की जगह कोई नहीं ले सकता।





हालात बुरे थे मगर रखती थी अमीर बनाकर, हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी।




“MOTHER” “M” ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस “M” के बिना बाकी सब “OTHER” है।





Heart Touching Lines For Mother in Hindi

नीचे “Heart Touching Lines For mother” की लिस्ट हैं जो हमारी माँ के लिए एक छोटा सा सम्मान हैं उनको थैंक्यू कहने के लिए मैंने कुछ लाइन्स लिखे हैं।

Heartfelt-Heart-Touching-Lines-For-Mother-in-Hindi-QuoteAmaze
Heart Touching Lines For Mother in Hindi




गुरु से पहले की शिक्षक तो माँ होती हैं, जो अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का महत्व समझाती है।





जिसकी कोख से जन्म लेने के लिए ईश्वर भी तरस जाए, उस माँ का कद तो ईश्वर से भी ऊँचा माना जाता हैं।






दुनिया में ऐसी कोई भी बहुमूल्य वस्तु नहीं हैं, जो माँ के दूध का कर्ज अदा कर पाए।





बचपन मै जिस माँ के रोकने टोकने से मुझको तकलीफ थी ,आज उसी माँ कि झलक देखने को तरस चुका हूं।





जीवन में मिले संस्कार ही तो मेरी असली पहचान हैं, और यह संस्कार देने वाली मेरी माँ सबसे महान हैं।





माँ से ही मिलता जीवन हैं, और माँ की सेवा करना ही व्यक्ति का पहला धर्म हैं।




माँ के हाथो में जादू है, किस्मत सँवारने का, फिर वो हाथ चाहे सिर पर फिरे, या फिर गालो पर।


Heartwarming-Heart-Touching-Lines-For-Mother-in-Hindi-QuoteAmaze
Heart Touching Lines For Mother in Hindi



माँ का प्यार वह ईंधन है, जो एक सामान्य इंसान को असंभव काम करने में सक्षम बनाता हैं।





हमे नही पता की जन्नत का रुख किस और है, मगर हाँ मेरी माँ की मुस्कुराहट जन्नत की खूबसूरती बयां करती है।





मुझे जताना नहीं आता प्यार मेरी माँ के लिए, बस दिल बेचैन हो उठता है जब वो दिखती नहीं।





जब भी दुखों की आंधी चलती हैं, तो माँ मुझको हमेशा अपने आँचल में छुपा लेती हैं।





माँ के हाथ से खिलाया हूँ निवाला, अभी भी मेरे खाने को और स्वादिष्ट बना देता हैं।





एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई, मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है।





वेदों में भी मां को सर्वप्रथम पूजनीय कहा गया है।





घर में चाहे कितने भी लोग हो, लेकिन माँ ना हो तो खाली-खाली ही लगता है।





Mothers Day Quotes in Hindi


वैसे तो माँ को हर दिन प्यार देना चाहिए, क्यूंकि वह ऐसी महिला हैं जो हमरे लिए हर दिन, हर पल काम करती हैं।

लेकिन आज कल भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में लोग व्यस्त हो चुके हैं, कुछ लोग तो अपनी माँ से दूर रहते हैं काम के चक्कर में।

तो हम ऐसे लोगो के लिए “Mothers Day Quotes in Hindi” लाए जो आप अपनी माँ को Mothers Day पे सेंड कर सकते हैं, और उन्हें ये महसूस करवा सकते हैं की आप दूसर होकर भी उनके पास हैं।






Best-Mothers-Day-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Mothers Day Quotes in Hindi 


व्यक्ति चाहे कितनी भी संपत्ति कमाले, अगर उसके जीवन में माँ की कमी हैं, तो वह व्यक्ति सदा गरीब ही कहलाता हैं। Happy Mother’s Day


 

एक माँ ही है जिसमे सबसे ज्यादा दर्द सहने की शक्ति होती है। Happy Mother’s Day





पेट उसका भर जाता है सिर्फ “रोटियाँ” बेल कर, कुदरत का कोई करिश्मा है जिसे हम “माँ” कहते है। Happy Mother’s Day





तेरी यादों से भरी हैं मेरी दिल की तिज़ोरी, अब कोई कोहीनूर भी दे तो सौदा ना करूँ। Happy Mother’s Day





माँ सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए, मां एक बार मुस्कुरा दे तो,जन्नत मिल जाए। Happy Mother’s Day





मंज़िल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन ‘माँ’ की दुआओं मैं असर बहुत है। Happy Mother’s Day


Top-Mothers-Day-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Mothers Day Quotes in Hindi 


यूं ही नहीं गूंजती किल्कारीयां घर आँगन के हर कोने मे, जान ‎हथैली पर रखनी‪ पड़ती है ‘माँ’ को ‘‪माँ’ होने में। Happy Mother’s Day





मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं, पर मां जैसा दोबारा कोई नहीं मिलता। Happy Mother’s Day






चलती हुई हवाओ से खुशबू महक उठी है, माँ-बाप की दुआओं से किस्मत चमक उठी है।Happy Mother’s Day





तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका, मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है। Happy Mother’s Day






माँ के लिए क्या लिखू दोस्तों, माँ ने ख़ुद मुझे लिखा है। Happy Mother’s Day





माँ का दिन नहीं होता, माँ से ही दिन होता है। Happy Mother’s Day





मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूँ तेरा गुनगान, माँ भगवान का ही रूप होती है। Happy Mother’s Day





माँ तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान। Happy Mother’s Day





Emotional Mothers Day Quotes in Hindi

ये लीजिये "Emotional Mothers Day Quotes in Hindi" जो आप Mothers Day के दिन अपनी माँ को सेंड करे। उम्मीद हैं की आपको ये कोट्स जरूर पसंद आएँगे।



Sweet-Emotional-Mothers-Day-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Emotional Mothers Day Quotes in Hindi 


गुरुणामेव सर्वेषां माता गुरुतरा स्मृता।
सब गुरुओं में माँ को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। हैप्पी मदर्स डे





वो तो असर है मां की दुआओं में, वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में। हैप्पी मदर्स डे





मैं करता रहा सैर जन्नत में रात भर, सुबह उठकर देखा तो सर माँ के क़दमों में था। हैप्पी मदर्स डे





माता के समान कोई छाया नहीं, कोई आश्रय नहीं, कोई सुरक्षा नहीं। माता के समान इस विश्व में कोई जीवनदाता नहीं। हैप्पी मदर्स डे





सहस्त्रं हि पितुर्माता गौरवेणातिरिच्यते।
महत्व के मामले में माँ पिता से हजार गुना अधिक होती है। हैप्पी मदर्स डे


Cute-Emotional-Mothers-Day-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Emotional Mothers Day Quotes in Hindi 



स्याही ख़तम हो गई “माँ” लिखते लिखते, उसकी प्यार के दासता इतनी लम्बी थी। हैप्पी मदर्स डे





है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है, वो माँ का प्यार है, सब पर उधार रहता है। हैप्पी मदर्स डे





कौन कहता है कि मुझे जन्नत नहीं मिली, जरा सर तो रख कर देखो अपनी मां की गोद में। हैप्पी मदर्स डे





जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।





माँ और मातृभूमि स्वर्ग से भी महान है। हैप्पी मदर्स डे





मां तेरा होना ही सबसे बड़ी ख़ुशी है, और जो तू न हो तो सारी ख़ुशियां अधूरी हैं। हैप्पी मदर्स डे





माँ की ममता में देखो कितना दम है, दुनिया भर की हर उमंग उसके आगे कम है। हैप्पी मदर्स डे





घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया, माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया। हैप्पी मदर्स डे





Conclusion:- Mother Quotes in Hindi


हमे ख़ुशी हैं की आपने इस कोट्स को पढ़ा, और हमे उम्मीद हैं की आपको "Mother Quotes in Hindi” पसंद आया होगा।

बहुत नसीबवाले होते हैं वो लोग जिनके पास माँ होती हैं, अपनी माँ के लिए “Heart Touching Lines For Mother” को चुनिए या उन्हें अपने status पे लगाइये।

अपनी माँ की respect कीजिए उनकी एहमियत को समझिय। Comment में अपना Feedback देना बिलकुल मत भूलिएगा।



आप सभी लोगो का बहुत धन्यवाद् Mother Quotes in Hindi को पढ़ने के लिए।



Want more Love Quotes and Captions? Click below to browse our whole collection of  Love Quotes and Captions.
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post