144+ Beloved Krishna Quotes in Hindi: Truth About Life

सबसे पहले तो जय श्री कृष्णा आप सभी को 🙏 में कृष्ण जी के आशीर्वाद से इस पोस्ट को लिखने का प्रयास कर पाई हूँ,  आप हमारे इस पोस्ट पर आये हैं इसका साफ़ अर्थ हैं की आप अपने जीवन को एक सकारात्मक राह पर लेकर जाना चाहते हैं | इस पोस्ट में आप “Krishna quotes in Hindi “ पढ़ सकते हैं | 

श्री कृष्णा जो इस सृष्टि क पालनकर्ता हैं, जो हमारे मार्गदर्शक हैं, हमारे साथी हैं, हमारे परमपिता है।

जिन्होंने हमे जीवन जीने का तरीका समझाया, जिन्होंने हमे यह ज्ञान दिया की सत्य के  लिए यदि अपनों से भी लड़ना पड़े तो पीछे नहीं हटना चाहिए |

144-Beloved-Krishna-in-Hindi-QuoteAmaze
144+ Beloved Krishna Quotes in Hindi


इसके साथ ही आप “Krishna Janmashtami Shayari in Hindi” भी पढ़ सकते हैं और "Shri Krishna quotes in Hindi" को सभी के साथ शेयर भी कर सकते हैं ताकि आप अपने साथ- साथ औरो के जीवन में भी सकारात्मक प्रभाव ड़ाल सके और कृष्ण जी की कृपा सदैव आप पर और अन्य लोगो पर बनी रहे |


{tocify} $title = {Table of Contents}


Take a look at these Amazing Quotes before moving on. You can save them or bookmark them to read later.


30+ Krishna quotes in Hindi:- Best Quotes for You

इस लिस्ट में आपको  “Krishna quotes in hindi” मिलेगी जो आपको बहुत ही motivate करेंगे और आपको जीवन जीने का तरीका बताएंगे |

Favourite-Krishna-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
144+ Krishna Quotes in Hindi


किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें, भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े


जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है


मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है.जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है


व्यर्थ की चिंता और भय एक रोग के समान है जो आपकी आत्मीय शक्ति को छिन्न करती है।


आपके भीतर के अवगुणों से आप का महत्व कम नहीं होता बस उनसे मुक्त होने का और संसार की भलाई की ओर प्रस्थान करने का प्रयास कीजिए ।


फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।


आप जीवन से कुछ नही सीखते हैं, यदि आपको लगता हैं की आप हर समय सही हैं ।


अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया, तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।


मन में क्रोध रखने की अपेक्षा उसे तुरंत प्रकट कर देना अधिक अच्छा है जैसे पल में जल जाना और देर तक सुलगने से अच्छा है

Top-Krishna-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 Krishna Quotes in Hindi


मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है। 


अच्छी किस्मत के लोग थोडा भी बुरा होने पर भगवान को कोसते है और बुरी किस्मत के लोग थोडा भी अच्छा होने भगवान का स्मरण और धन्यवाद करते हैं।


जो व्यक्ति अपने कर्म से विमुख हो जाता है, उसका भगवान भी आदर नहीं करते है।


जो रिश्ता हमको रुला दे उससे गहरा कोई और रिश्ता, नहीं जो रिश्ता हमको रोते हुए छोड़ दे उससे कमजोर कोई और रिश्ता नहीं है। 

 


मन में क्रोध रखने की अपेक्षा उसे तुरंत प्रकट कर देना अधिक अच्छा है जैसे पल में जल जाना और देर तक सुलगने से अच्छा है|


जो व्यक्ति अपने कर्म से विमुख हो जाता है, उसका भगवान भी आदर नहीं करते है|


जो रिश्ता हमको रुला दे उससे गहरा कोई और रिश्ता, नहीं जो रिश्ता हमको रोते हुए छोड़ दे उससे कमजोर कोई और रिश्ता नहीं है।


आप कभी भी कामयाब नही बन सकते. यदि आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं |


प्रेम सुख के साथ दुख भी लाता है। पर जो उस दुख को सुख समझता है, उसका प्रेम शुद्ध और सच्चा है।


कभी-कभी उनसे भी दूर होना पड़ता है, जिनके साथ हम पूरी जिंदगी गुजारना चाहते है।


इच्छाओं का त्याग करना ही, खुशी का सबसे बड़ा कारण है।


इस जीवन में ना कुछ खोता है ना व्यर्थ होता है।


यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं, तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।


सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति को कभी भी सुख नही मिल सकता|


मन अशांत हो तो उसे नियंत्रित करना कठिन हैं लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता हैं |


खाली हाथ आये हो और खाली हाथ जाना हैं इसलिए व्यर्थ की चिंता छोड़कर व्यक्ति को हमेशा अच्छे कर्म करना चाहिए|


जो मुझे सब जगह देखता है और सब कुछ मुझमें देखता है उसके लिए न तो मैं कभी अदृश्य होता हूँ और न वह मेरे लिए अदृ श्य होता है।



Shree Krishna Quotes in Hindi

नीचे की लिस्ट में “Shri Krishna Quotes in Hindi” दिए हुए हैं, जो आपको प्रेरणा देगा।

कृष्णा जी के द्वारा कहे गए ये अनमोल वचन को आप किसी को भेट स्वरुप दे रहे किसी मूर्ति या फोटो पे प्रिंट करवाकर दे सकते हैं।

Best-Shree-Krishna-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 Shree Krishna Quotes in Hindi 


खाली हाथ आये हो और खाली हाथ जाना हैं,  इसलिए व्यर्थ की चिंता छोड़कर व्यक्ति को हमेशा अच्छे कर्म करना चाहिए


कभी-कभी उनसे भी दूर होना पड़ता है, जिनके साथ हम पूरी जिंदगी गुजारना चाहते है।


जो मुझे सब जगह देखता है और सब कुछ मुझमें देखता है, उसके लिए न तो मैं कभी अदृश्य होता हूँ और न वह मेरे लिए अदृश्य होता है। 


इच्छाओं का त्याग करना ही, खुशी का सबसे बड़ा कारण है।


इस जीवन में ना कुछ खोता है ना व्यर्थ होता है।


यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं, तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।

Sansar-Shree-Krishna-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Krishna Quotes in Hindi 


सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति को कभी भी सुख नही मिल सकता


मन अशांत हो तो उसे नियंत्रित करना कठिन हैं, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता हैं ।


जीवन के प्रति जिस व्यक्ति के पास सबसे कम शिकायतें हैं वही सबसे अधिक सुखी है ।


मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हैं, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा हैं।


मैं श्रेष्ठ हूँ”  यह आत्मविश्वास है!!, लेकिन  “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ यह अहंकार है 


जीवन के प्रति जिस व्यक्ति के पास सबसे कम शिकायतें हैं वही सबसे अधिक सुखी है |



Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

कृष्ण जी के जन्मदिवस पे हम आपके लिए  “Krishna Janmashtami Shayari in hindi" लेकर आये हैं जो आप अपने परिवार और अन्य लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं |

Lovely-Krishna-Janmashtami-Shayari-in-Hindi-QuoteAmaze
Lovely Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया |खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की, जिसने विश्व को प्रेम का रास्ता दिखाया। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम| जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


होता है प्यार क्या ?? दुनिया को जिसने बताया ,दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया |आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है| जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा | जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


मुरली मनोहर आपके परिवार पर स्वास्थ्य और खुशियों की बरसात करते रहें और आप हमेशा उनके पसंदीदा की सूची में बने रहें। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम, कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई


भगवान कृष्ण के उन पाठों को याद करें जो उन्होंने गीता में सिखाए थे और हमेशा धर्म के मार्ग पर चलते थे। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


भगवान कृष्ण के वीरतापूर्ण कार्य आपको हर समस्या का सामना करने के लिए प्रेरित करें। जय श्री कृष्ण! | जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


Sweet-Krishna-Janmashtami-Shayari-in-Hindi-QuoteAmaze
Lovely Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

परिवर्तन ब्रह्मांड का नियम है। आप एक पल में करोड़पति या कंगाल हो सकते हैं। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


आज का दिन बहुत कीमती है, कोई खास पैदा हुआ था अमानवीयता के खिलाफ लड़ने के लिए पैदा हुआ भगवान में विश्वास बचाने के लिए पैदा हुआ|जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


लोगो की रक्षा करना एक उंगली पर पहाड़ उठाय, उसी कन्हैया की याद दिलाने | जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


जन्माष्टमी का पवन दिन आया | जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


राधा की भक्ति, मुरली की मिठाई, माखन का स्वाद और गोपियो का रास,इन्हीं सबसे दूधे बनता है जन्माष्टमी का ये दिन खास। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


कृष्ण ने बाहरी स्वच्छता और आंतरिक सफाई पर जोर दिया। स्वच्छ कपड़े और स्वच्छ दिमाग एक आदर्श संयोजन हैं। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


भगवान कृष्ण इस जन्माष्टमी पर आपके सभी तनावों और चिंताओं को चुरा लें और आपको सभी प्यार, शांति और खुशी दें। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


दही की हांडी, बारिश की फुहार, माखन चुराने आए नन्दलाल | जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

 

Best-Krishna-Janmashtami-Shayari-in-Hindi-QuoteAmaze
Lovely Krishna Janmashtami Shayari in Hindi


मैं आपको जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूं और मैं आपके समृद्ध जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं | जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो दिल की हर इच्छा पूरी होगी कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम | जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए आप खुशियों के दीप जलाएं परेशानी आपसे आंखे चुराए कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं |


गोकुल में है जिनका वास,गोपियों संग रचाए जो रास देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया |कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं । जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं । जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!


भगवान कृष्ण के वीरतापूर्ण कार्य आपको इस ज्ञान के साथ हर समस्या का सामना करने के लिए प्रेरित करते हैं कि वह हमेशा आपके साथ रहेंगे। जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!




50+ Radhe Krishna Quotes in Hindi : Know The True Love

Radhe Krishna Shayari in Hindi

राधे कृष्णा की जोड़ी और उनके प्रेम की कहानी पुरे विश्व में विख्यात हैं उनके पवित्र प्रेम की गाथा तो हम सब ने सुनी हैं

नीचे लिस्ट में आपको  “Radhe Krishna Shayari in hindi” मिलेगी जिसे पढ़कर आपको काफी प्रसन्नता होगी

Bonding-Radhe-Krishna-Shayari-in-Hindi-QuoteAmaze
Radhe Krishna Shayari in Hindi


राधा की चाहत है कृष्णा, उनके दिल की विरासत है कृष्णा चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी यही कहती है राधे कृष्णा


पलके झुके और नमन हो जाये मस्तक झुके और वंदन हो,जाये ऐसे नज़र कहा से लाऊ की तुझे याद करू और तेरे दर्शन हो जाये


इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है ,मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है 


पाने को ही प्रेम कहेजग की ये है रीत., प्रेम का सही अर्थ समझायेगी,राधा-कृष्णा की प्रीत।


मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले, मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले ।

Defination-Radhe-Krishna-Shayari-in-Hindi-QuoteAmaze
Radhe Krishna Shayari in Hindi


राधा ने किसी और की तरफ कभी देखा ही नहीं, जबसे वो कृष्णा के प्यार में खो गई, कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्रेम की परिभाषा हो गई|


नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखा हैं, अपने जीवन को उन्ही की भक्ति में लगा रखा हैं |


श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है, जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है |


भरोसा है मुझे बंसीधर तेरे नाम का, कदम कदम पर है तेरा ही सहारा


धोका कभी ना खाऊ मैं मैंने पिया है प्याला राधे राधे नाम का ।


अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है, चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।


प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाए, प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाए, प्रेम वो नहीं जो पाया जाए, प्रेम तो वो है जो जिया जाए। 


राधा के हृदय में श्याम, राधा की साँसों में श्याम, राधा में ही हैं श्याम, इसीलिए दुनिया कहती हैं, बोलो श्याम श्याम श्याम।




Radhe Krishna Quotes in Hindi

राधा कृष्णा का प्रेम कितना प्यारा था ये तो हम सब जानते हैं, जब भी कही प्रेम का नाम आता हैं तो हमारे मन में राधा-कृष्णा का नाम जरूर आता हैं। ये “Radhe Krishna Quotes in Hindi” आपको सच्चे प्रेम का सही अर्थ बताएंगे।

Truelove-Radhe-Krishna-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 Radhe Krishna Quotes in Hindi


1. अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया, तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया |


2. कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे ,जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं| मेरे राधा कृष्णा|


3. यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं|


4. अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना |


5. कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखापूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा। जय श्री कृष्णा।


6. प्यार मे कितनी बाधा देखीफिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी |

Great-Radhe-Krishna-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 Radhe Krishna Quotes in Hindi


7. राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।


8. राधा कहती है दुनिया वालों से, तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैप्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया, और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।


9. कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई, वो प्रेम दिवानी, जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ,दौड़ी आये राधा रानी |


10. किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे मेरी तो किस्मत ही बदल गई |



20+ Radhe Krishna Status in Hindi: Amazing Quotes

Shri Krishna Status in Hindi

हम आपके लिए  “Shri Krishna Status in hindi” कोट्स लेकर आये हैं जो आप अपने watsapp status या Instagram stories पे लगा सकते हैं |

Sweet-Shri-Krishna-Status-in-Hindi-QuoteAmaze


बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म।


संसार में सभी एक जैसे नही हैं, इसीलिए जिसने तुम्हारा साथ दिया उसका साथ दो तथा जिसने त्याग दिया उसे तुम भी त्याग दो


धरती पर जिस प्रकार मौसम में बदलाव आता है उसी प्रकार जीवन में सुख दुःख आता जाता रहता है ।


कर्म वह फसल है जिसे इंसान को हर हाल में काटना ही पड़ता है इसलिए हमेशा अच्छे बीज बोए ताकि फसल अच्छी हो |


बुरा वक़्त आपको जिन्दगी के उन सभी सच से सामना करवाता है, जिनका आपने अपने अच्छे वक़्त में कभी ख्याल भी नहीं किया होता है


जो भी होता है वह सब एक कारण से होता है।


आप कभी भी कामयाब नही बन सकते, यदि आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।


क्या सदा मौन रहना उचित हैं? नहीं क्युकी इतिहास साक्षी  हैं संसार में अधिक विपदाएं इसीलिए आई क्युकी समय पड़ने पर मनुष्य उसका विरोध नहीं कर पाया |

Epic-Shri-Krishna-Status-in-Hindi-QuoteAmaze
 Shri Krishna Status in Hindi


कल की फिक्र मत करो, जिस ईश्वर ने आजतक संभाला है। वह आगे भी संभाल लेगा।


जिसके पास कोई जुड़ाव नहीं है वह वास्तव में दूसरों से प्रेम कर सकता है, क्योंकि उसका प्रेम शुद्ध और दिव्य है।


सफलता पाने वाले भूत या भविष्य की चिंता किए बिना अपने वर्तमान को सुधारते हैं ।


हे कान्हा, तुम्हें पाना जरूरी तो नहीं,  तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।


वक्त से हारा या जीता नहीं जाता बल्कि सीखा जाता है |



Shri Krishna Suvichar in Hindi

श्री कृष्णा जी के सुविचार मिल जाए पढ़ने को तो इससे बड़ी सौभग्य की बात और क्या ही हो सकती है।

इस लिस्ट में आपको “Shri Krishna Suvichar in Hindi” मिलेंगे जिन्हे पढ़कर आपको जीवन जीने का सही तरीका पता चलेगा।

Prime-Shri-Krishna-Suvichar-in-Hindi-QuoteAmaze
Shri Krishna Suvichar in Hindi


भीड़ में सभी लोग अच्छे नहीं होते और अच्छे लोगों की कभी भीड़ नहीं होती |


कमजोर तब रुकते हैं जब वो थक जाते हैं और विजेता तब रुकते हैं जब वह जीत जाते हैं |


जो मनुष्य, मनुष्य से प्रेम नहीं कर सकता, वह परमात्मा से कभी प्रेम नहीं कर सकता। 


जो दान कर्तव्य समझकर, बिना किसी संकोच के, किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जाए, वह सात्विक माना जाता है। 


प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो ,और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो |


आत्म-विनाश और नरक के तीन द्वार हैं: वासना, क्रोध और लालच।

Lovely-Shri-Krishna-Suvichar-in-Hindi-QuoteAmaze
Shri Krishna Suvichar in Hindi


अपने काम पर अपना दिल लगाओ, उसके परिणाम पर नहीं।


खुशी, मन की एक स्थिति है, जिसका बाहरी दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है।


जो भी हुआ अच्छा हुआ। जो हो रहा है अच्छा हो रहा है, जो भी होगा अच्छा होगा। भविष्य के बारे में चिंता मत करो। वर्तमान में जियो।


घड़ी ठीक करने वाले तो बहुत हैं पर समय तो मुरली वाला ही ठीक करता है |


बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते है, और अच्‍छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं।



Radha Krishna Status in Hindi

हम आपके लिए Radha Krishna Status in Hindi” लेकर आए जो आप अपने परिवार जान, दोस्तों या अन्य लोगो के पास भेज सकते है।

Pyaar-Radha-Krishna-Status-in-Hindi-QuoteAmaze
Radha Krishna Status in Hindi


प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है ठीक वैसे ही जैसे, प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।


बहुत सुंदर तेरे नैन ओ राधा प्यारी, इन्ही नैनों के हो गए बांकेबिहारी।


जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान है।


कर्त्तव्य पथ पर जाते बजाएँ, दौड़ी केशव गए थे रुक, देख दशा राधा रानी की , ब्रह्मा भी गए थे झुक|


सुध बुध खो रही राधा रानी, इंतज़ार अब सहा न जाये, कोई कह दो साँवरे से, वो जल्दी राधा के पास आये जाये|


एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।


चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,  कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।

Prem-Radha-Krishna-Status-in-Hindi-QuoteAmaze
 Radha Krishna Status in Hindi


राधा के सच्चे प्रेम का यह हैं ईनाम,कान्हा से पहले लोग लेते है राधा का नाम |श्री राधे-राधे


कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में।


यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।


पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत, प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।



40+ Krishna Motivational Quotes in Hindi : Inspire you

Shri Krishna Thoughts in Hindi

"Shri Krishna Thoughts in hindi” इस लिस्ट  में आपको कृष्णा जी के  विचारो को जानने को मिलेगा जिन विचारो को सुनकर अर्जुन जैसे महा प्रति वीर ने महाभारत का युद्ध लड़ा।  

मुझे पूरी उम्मीद हैं की आपको ये विचार जरूर पसंद आएँगे |

Inspirational-Shri-Krishna-Thoughts-in-Hindi-QuoteAmaze
 Shri Krishna Thoughts in Hindi


आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा, बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा


समस्या आती है तो उसका अंत भी निश्चित है !


जब तक आप अच्छा काम करते हैं, तब तक चिंता न करें


श्री कृष्ण कहते है मनुष्य को जीवन में श्रेष्ट बनने का प्रयास आवश्य करना चाहिए परन्तु जीवन में हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए।


अगर किसी को सदा है के लिए खोना नहीं चाहते ,तो समय- समय पर उससे दूरी बनाए रखना आवश्यक होता है। 

 

प्रेम सुख के साथ दुख भी लाता है। पर जो उस दुख को सुख समझता है, उसका प्रेम शुद्ध और सच्चा है।


पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है वैसे ही इंसान अपने कर्म से नहीं बल्कि छोटी सोच और गलत व्यवहार से हारता है।


जब मनुष्या को अपने धर्म पर अहंकार हो जाता है ,तब उसके हाथों अधर्म होने लगता है। 

Strong-Shri-Krishna-Thoughts-in-Hindi-QuoteAmaze
Shri Krishna Thoughts in Hindi


तुमने खुद को कमजोर मान रखा है वरना जो तुम कर सकते हो वह कोई दूसरा नहीं कर सकता |


बुराई को देखना और सुनना ही बुराई की शुरुआत है |


दुःख भोगने वाला आगे चलकर सुखी हो सकता है मगर दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता |


जो हुआ अच्छा हुआ, जो होगा अच्छा होगा, स्वयं को मुझ पर छोड़ दो अपने कर्म पर ध्यान दो कर्म ऐसा जो स्वार्थ, रहित पाप रहित हो।


भरोसा यदि कृष्ण पर हो,  तो वे सिर्फ कृपा ही नहीं करते बल्कि सारथी भी बन जाते हैं।


बुराई तो तुम्हें हजारों की भीड़ में भी तुम्हे ढूंढ लेगी |

 


Inspirational Krishna Quotes in Hindi

क्या आप "Inspirational Krishna Quotes in Hindi" ढूंढ रहे है ? तो आपको इस लिस्ट में सबसे अलग और हटकर कोट्स मिलेंगे जो आपको काफी inspire करेंगे।

Unique-Inspirational-Krishna-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Inspirational Krishna Quotes in Hindi


जिस व्यक्ति के पास संतुष्टि नहीं है, उसे कितना भी मिल जाए वह असंतुष्ट ही रहेगा।


क्रोध की अवस्था में भ्रम जन्म लेता है, भ्रम बुद्धि को नष्ट कर देती है


बुद्धि के नष्ट होते ही व्यक्ति का पतन हो जाता है। 


जो बरे वक्त में आपकी कमियां गिनाने लग जाए उससे बड़ा मतलबी इंसान कोई नही है |


आपकी घड़ी को तो सुधारने वाले दुनिया में बहुत हैं, लेकिन आपके समय को सुधारने वाले सिर्फ़ आप हैं |


अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर, स्वयं को हल्का कीजिये, क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है |


मन कभी जब तेरा ना लगे राधे कृष्ण का तप कर ले एक बार नही सौ बार तू हरी नाम का जप कर ले |राधे कृष्ण ।

Genuine-Inspirational-Krishna-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 Inspirational Krishna Quotes in Hindi


कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना, पत्थर भी भारी होकर पानी में अपना वजूद खो देता है।


अगर तुम्हें किसी ने दुखी किया है तो बुरा मत मानना, लोग उसी पेड़ पर पत्थर मारते है, जिस पेड़ पर ज्यादा मीठे फल होते है। 


अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा, वंश, वैभव तीनों ही चले जाते हैं, विश्वास ना हो तो रावण, कौरव और कंस का अंत देख लो।


कुदरत के फैसले पर कभी शक मत करना, अगर सजा मिल रही है, तो गुनाह भी हुआ होगा। 


इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है, और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है, इसलिये जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना।



Lord Krishna Motivational Quotes in Hindi

श्री कृष्णा जो की सभी लोको के स्वामी हैं, उन्होंने हमे भगवद्गीता के पवित्र श्लोक दिए।

उसी भगवद्गीता ग्रन्थ से हम आपके लिए  "Lord Krishna Motivational Quotes in Hindi" जो काफी मदद करेगा तनाव को दूर करने में।

Awesome-Lord-Krishna-Motivational-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 Lord Krishna Motivational Quotes in Hindi


अहंकार तब उत्‍पन्‍न होता है, जब हम भूल जाते है कि प्रसंशा हमारी नही हमारे गुणों की हो रही है।


अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नही करनी चाहिए , सूर्य और चंद्रमा के बीच कोई तुलना नही, जब जिसका का वक्त आता है ,तो चमकता है


अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेते है, परंतु साथ नही छोड़ते, और बुरे लोगो को कृष्णा बहुत कुछ देते हैं परन्तु साथ नहीं देते।


जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही, उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं, आप अकेले रहे।


लोग कहते हैं अपनों के आगे झुक जाना चाहिए, किंतु सच बात तो यह है जो अपने होते हैं वह कभी झुकने नहीं देते।


जब हम स्वयं जीवन के शिल्पकार हैं, तो चलो हम अपनी मुश्किलें को हराते हैं, जीवन में मुस्कुराते हैं।


जीवन में आधे दु:ख इस वजह से आते है, क्यूंकि हमने उनसे आशाऐं रखी, जिन से हमें नहीं रखनी चाहिए थी।


जैसे समुद्र के पार जाने के लिए नाव ही एकमात्र साधन है उसी प्रकार स्वर्ग के लिए सत्य ही एकमात्र सीढ़ी है।

Shaanti-Lord-Krishna-Motivational-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Lord Krishna Motivational Quotes in Hindi


जैसे जल द्वारा अगनी को शांत किया जाता है, वैसे ही ज्ञान के द्वारा मन को शांत रखना चाहिए।


श्री कृष्ण कहते हैं, एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ, पर दोबारा उसी इन्सान पर भरोसा करके बेवकूफ़ कभी न बनो।



Shri Krishna Love Quotes in Hindi

इस सूचि में कृष्ण जी द्वारा सच्चे  प्रेम की परिभाषा बताई गयी हैं, और मैंने उन्हें कोट्स Shri Krishna Love Quotes in Hindi”  में लिखा है। और मुझे उम्मीद हैं की आपको जरूर पसंद आएगा

Lovable-Shri-Krishna-Love-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 Shri Krishna Love Quotes in Hindi 


जिस प्रेम में प्रमाण देना पड़े, वह प्रेम नहीं है। प्रेम को प्रमाण की नहीं, समझने की जरूरत होती है।


प्रीत में तेरी कान्हा मैं अब पागल सी होने लग गयीं हूँ, बंसी की धुन सुनके मधुर मैं दिन रात थिरकने लग गयीं हूँ।


करके बच्चों सी नादानी, हो गई मैं जग से अंजानी, अपने ही प्रेम से बेगानी हो गई मैं भी कृष्ण की दिवानी


पीर लिखो तो मीरा जैसी, मिलन लिखो कुछ राधा सा, दोनों ही है कुछ पूरे से दोनों में ही वो कुछ आधा साजय श्री कृष्णा


प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं


सृष्टि में एक प्रेम ही है, जो लाख प्रयत्न करो खत्म करने का, लेकिन वो बढ़ता ही जाता है। 


प्रेम में कोई वियोग नहीं होता, प्रेम ही अंतिम योग है, अंतिम मिलन है। 


इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है , मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहार हो जाता है ।


प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाए, प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाए, प्रेम वो नहीं जो पाया जाए, प्रेम तो वो है जो जिया जाए।


आप केवल प्रेम के माध्यम से मुझपर अधिकार प्राप्त कर सकते हैं, और में ख़ुशी से आपके अधीन हो जाऊंगा।

 

Cheerful-Shri-Krishna-Love-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 Shri Krishna Love Quotes in Hindi 


समय देख कर नहीं, समय देकर प्रेम करना सीखो।

 

प्रेम ज़िद से नहीं किस्मत से मिलता है वरना पूरी दुनिया का मालिक अपनी राधा के बिना नहीं रहता |


प्रेम एक ऐसा अनुभव हैं जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होना देता, और घृणा एक ऐसा अनुभव हैं जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता


प्रेम यदि पक्का हो तो विवाद चाहे कितना भी गहरा हो ,संबंध शेष रह ही जाता है


सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं, कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।


जो कुछ करना है करो, लोभ से नहीं, अहंकार से नहीं, वासना से नहीं, ईर्ष्या से नहीं, प्रेम, करुणा, नम्रता और भक्ति से करो।


सच्चा प्यार आपको देना और देना और देना ही सिखाता है और बदले में कभी किसी चीज की उम्मीद नहीं करता


Conclusion:-  Krishna Quotes in Hindi

आशा करती हूँ की आपको “Krishna Quotes in Hindi” जरूर पसंद आया होगा और “Shri Krishna Thoughts in Hindi” को पढ़कर आपको एक सकारात्मक ऊर्जा जरूर मिली होगी।

comment करके जरूर बताइएगा की आपको ये पोस्ट कैसा लगा क्युकी आपका feedback हमे आगे बढ़ने मैं सहायता करता हैं |


बहुत बहुत धन्यवाद् आपका “Krishna Quotes in Hindi” को पढ़ने के लिए |


Want more Motivational Quotes & Captions? Click below to browse our whole collection of Motivational Quotes & Captions.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post