Need 200+ Emotional Father Quotes in Hindi ? To Make Your Father Proud

पिता अब इनपे क्या ही कहे, पिता के लिए तो जितनी बाते बोलू उतना काम हैं। पिता हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग होते हैं, जिन्हे कभी उतना सम्मान नहीं मिल पाता हैं जितना की माँ को।

हा में जानती हूँ की माँ हमारे लिए बहुत जरुरी हैं वो हमे जनम देती हैं, लेकिन पिता का स्थान भी माँ के बराबर ही होता हैं क्यूंकि वो हमारे लिए बहुत त्याग करते हैं, हमारे सपने को पूरा करने के लिए वो अपने जरुरत का भी त्याग करते हैं।

हमारे जीवन में पिता बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। वे हमारे पहले शिक्षक हैं और वे हमें अच्छे इंसान बनना सिखाते हैं, वे हमें सिखाते हैं कि जब हम गिरते हैं तो कैसे उठें, वे हमें क्षमा करना सिखाते हैं।


200-Emotional-Father-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
200+ Father Quotes in Hindi



जीवन के विभिन्न पहलुओं पर पिता के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए हिंदी में “Father Quotes in Hindi” एक शानदार तरीका है।

उनका उपयोग उन युवाओं के लिए एक प्रेरक उपकरण के रूप में किया जा सकता है, जो अपना जीवन शुरू करने वाले हैं। उन्हें स्वयं उन पिताओं के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है जो बेहतर पिता बनना चाहते हैं।

“Fathers Day Quotes in Hindi” में सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं। जो पिता हमे हमेशा सपोर्ट करते हैं उनके लिए “Happy Fathers Day Quotes in Hindi” एक बेहतर सुझाव हैं।


{tocify} $title = {Table of Contents}


Take a look at these Amazing Quotes before moving on. You can save them or bookmark them to read later.


Father Quotes in Hindi

हमने पिता के लिए सबसे अच्छे कोट्स की लिस्ट बनाई हैं। इस लिस्ट में “Father Quotes in Hindi” हैं, जो की आपको काफी पसंद आएँगे।


Suppoter-Father-Quotes-in-Hindi-Quoteamaze
 Father Quotes in Hindi



दुनिया में लाखों चलते है साथ में, लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में साथ है, वो है मेरे पिता ।




मेरे लिए पिता मेरी दुनिया है।




पापा आप हो तो यह दुनिया कितनी अच्छी लगती है, आप मेरे पापा नहीं, आप मेरी जिंदगी हो।




नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।




इस प्यारी सी दुनिया में वो ही हमारी शान है, वह पिता ही है, जिसकी वजह से हमारी पहली पहचान है।




दुनिया में केवल एक पिता ही होता है, जो पूरी दुनिया की ख़ुशियाँ लाकर अपने बच्चों को देता है।




पिता के लिए उनके बच्चे कभी बड़े नहीं होते, वह हमेशा उनके लिए बच्चे ही रहते हैं।


Top-Father-Quotes-in-Hindi-Quoteamaze
Father Quotes in Hindi



सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता, कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा।




पिता से ही है नाम मेरा, है पिता रब मेरा।




पिता की वजह से ही बच्चों की जिंदगी खूबसूरत बन जाता है।




मेरे पिता के कंधो से ऊँची कोई जगह नहीं है।




पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता।




आप मेरे सब से अच्छे दोस्त हैं पापा ।




परमात्मा का दूसरा रूप पिता है।




अपने परिवार को छाँव देने के लिए एक पिता धूप में जलाता है।






Father Daughter Quotes in Hindi


क्या आप “Father Daughter Quotes in Hindi” ढूंढ रहे हैं ? हमारे पास “Emotional Daughter Quotes in hindi” और “Beti Emotional Father daughter Quotes in hindi” के collections हैं, जिसे आप अपने पिता के साथ शेयर कर सकती हैं ताकि आप उन्हें ये बता सके की आप उनसे कितना प्रेम करती हैं और वो आपके लिए कितने जरुरी हैं।



Bonding-Father-Daughter-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Father Quotes in Hindi


एक बाप जब बेटी के सर पर हाथ रखता है, तो बेटी के सर का सारा बोझ अपने सर ले लेता है।




बेटी ही तो होती है, जिससे पिता की किस्मत जागती है, इसलिए बेटी को लक्ष्मी कहा जाता है।




एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए, उसकी बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं।




ना कोई गाड़ी, ना कोई बंगला चाहिये, बस सलामत रहे पापा, ऐसी दुआ चाहिये।




पिता के लिए उसकी बेटी, किसी खजाने से कम नहीं होती।




बेटी की किसी ख्वाहिश पर एतराज़ नहीं करता, वो पिता ही है जो बेटी को कभी नाराज़ नहीं करता।




एक पिता के लिए उनकी बेटी ही उनका बेटा हैं।




एक बेटा भाग्य से होता हैं पर, एक बेटी सौभाग्य से होती हैं।




किसी लड़की को सबसे ज्यादा प्यार करने वाला एक मात्र पुरुष पिता ही होता है।




बेटी के लिए पिता का दिल हमेशा बड़ा रहता है, वो धुप में भी बेटी के लिए छाव बन कर खड़ा रहता है।



Awesome-Father-Daughter-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Father Quotes in Hindi



दहेज क्या है, ये उस बाप से पूछो, जिसकी जमीन भी चली जाती है और बेटी भी।




वो लम्हा बहुत ही खास और खुबसूरत होता हैं, जब बाप बेटी को कहता हैं तू मेरा बेटा हैं।




पिता के जीवन का सफर संवर जाता है, जब बेटियां उस सफर में साथ होती हैं।




बस बेटी की ख़ुशी ही इसका ख़्वाब होता है, किसी ने सच ही कहा है बाप-बाप होता है।




उस वक्त एक बाप की हर तमन्ना पूरी हो जाती है,जब बेटी ससुराल से मायके हंसते हुए आती है।





Emotional Quotes for Father in Hindi


पापा के साथ हमारे इमोशंस बहुत गहरे होते हैं जिसका कोई मोल नहीं। इस लिस्ट में आपको पिता के लिए कुछ भावुक “Emotional Quotes for Father in Hindi” मिल जाएंगे।


Sweet-Emotional-Quotes-for-Father-in-Hindi-QuoteAmaze
 Emotional Quotes for Father in Hindi 



पिता वो लोहार है, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।




उसकी हर ख्वाहिश पूरी होती है, पिता जिसके साथ होते है।





पिता ज़िंदगी कि धूप में वृक्ष की छाँव है।





खूब कमा कर देख लिया मैंने, लेकिन ख्वाइशें तो आज भी, पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।





मैं बहुत खुश हूँ, कि मेरी किस्मत में आप जैसा पिता है और वह भी खुश है, हम जैसे बच्चे पाकर।





पिता घर का सबसे मजबूत नींव होता है।


Amazing-Emotional-Quotes-for-Father-in-Hindi-QuoteAmaze
 Emotional Quotes for Father in Hindi



पिता के प्यार से बढ़कर दुनिया में और कोई दौलत नहीं है।



दुआ तो ईश्वर से मांगता हूं, ना जाने कहां से पता चलता है पापा को मेरी हर दुआ पूरी कर देते है।




पापा मेरे गुस्से वाले जरुर है पर दिल के बहुत साफ़ हैं।





पापा आप सूरज की तरह हो, जिसके न होने से केवल अंधेरा नज़र आता है।





माता पिता ही अपनी संतान का चरित्र निर्माण करते हैं।





इस दुनिया में सबसे बड़ा योध्दा पिता होता हैं।





खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है, जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।





एक पिता अपने बच्चों के लिए सपने देखता हैं, और उसे पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करता है।





Wonderful Fathers Day Quotes in Hindi: Fathers Day Wishes


Happy Fathers Day Quotes in Hindi


फादर्स डे पिता और परिवार में उनके योगदान का जश्न मनाने का दिन है। यह दुनिया के कई हिस्सों में साल के अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है।

पिता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है, इसलिए पिता के लिए हम “Happy Fathers Day Quotes in Hindi” लेकर आये हैं।



Sacrifice-Happy-Fathers-Day-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 Happy Fathers Day Quotes in Hindi


पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया। Happy Father’s Day





पिता वो शख्स है जिसके ना होने से ज़िंदगी वीरान हो जाती है। Happy Father’s Day





मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता, मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता। Happy Father’s Day





एक पिता की निराशा बहुत ही घातक हथियार हो सकती है। Happy Father’s Day



Love-Happy-Fathers-Day-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Happy Fathers Day Quotes in Hindi


ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था, “पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती। Happy Father’s Day





दुख चाहे कितना भी आये, लेकिन दुख की परछाई कभी अपने बच्चो पर नहीं आने देते है ऐसे होते है पिता। Happy Father’s Day





क़दर पिता की कोई जान लेगा, अपनी जन्नत को दुनिया में ही पहचान लेगा। Happy Father’s Day





क्या कहूं उस पिता के बारे में, जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में। Happy Father’s Day





आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा, भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी। Happy Father’s Day





हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं, पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं। Happy Father’s Day





Fathers Day Quotes in Hindi


नीचे की लिस्ट में आपको “Fathers Day Quotes in Hindi” मिलेंगे, जो आप अपने पिता के साथ शेयर कर सकते हैं।


Astonishing-Fathers-Day-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 Fathers Day Quotes in Hindi



1. चाहे कितने अलार्म लगा लो, सुबह उठाने के लिए एक पापा की आवाज़ ही काफी है। Happy Father’s Day





2. अपनी संतान के लिए पिता कुछ भी कर सकता है। Happy Father’s Day





3. पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं, डांट में अपनापन होता हैं। Happy Father’s Day





4. पिता भी माँ की तरह सम्मान योग्य है। Happy Father’s Day





5. एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है। Happy Father’s Day



Unique-Fathers-Day-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Fathers Day Quotes in Hindi 



6. जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा हैं, वो मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। Happy Father’s Day





7. आपका गुस्सा देखा था मैंने, काश मैं समझ जाता वो गुस्सा नहीं, आपका अपनापन है। Happy Father’s Day





8. मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में। Happy Father’s Day





9. मां के बिना घर सुना होता है और बाप के बिना जिंदगी। Happy Father’s Day





10. यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ, जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ। Happy Father’s Day





Fathers Day Quotes From Daughter in Hindi


एक पिता के लिए उसकी पुत्री सबसे करीब और जान से प्यारी होती हैं, पुत्री के लिए उसके पिता ही सब कुछ होते हैं।

पिता-पुत्री के रिश्ते पे हम “Fathers Day Quotes From Daughter in Hindi” लाये हैं, उम्मीद हैं की आपको ये पसंद आएँगे।




Lovable-Fathers-Day-Quotes-From-Daughter-in-Hindi-QuoteAmaze
Fathers Day Quotes From Daughter in Hindi


यह दुनिया पैसो से चलती है, कोई सिर्फ मेरे लिए पैसा कमाए जा रहा था वो थे पापा। Happy Father’s Day





पिता का रुतबा रब के समान है, पिता की उंगली थामे चले तो रास्ता भी आसान है। Happy Father’s Day





मेरी पहचान आप से पापा, क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो, रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो। Happy Father’s Day






मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी ज़िंदगी की फिकर बहुत है। मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन "पापा " के प्यार में असर बहुत है। Happy Father’s Day






पिता के साथ में सुकून मिलता है, जिंदगी खुशनुमा लगती है जीने का जुनून मिलता है। Happy Father’s Day



Genuine-Fathers-Day-Quotes-From-Daughter-in-Hindi-QuoteAmaze
Fathers Day Quotes From Daughter in Hindi


बिन सहारे नही हासिल किया ये मुकाम मैंने, वो पिताजी का कंधा था जिसने कभी गिरने नही दिया। Happy Father’s Day





मैं तो सिर्फ अपनी खुशियों में हंसती हूँ, पर मेरी हँसी देख कर कोई अपने गम भुलाऐ जा रहा था ,वो थे पापा। Happy Father’s Day





मेरे प्यारे प्यारे पापा, मेरे दिल में रहते पापा, मेरी छोटी सी खुशी के लिए सब कुछ सह जाते हैं पापा। Happy Father’s Day





पिता हर बेटे का पहला सुपर हीरो और हर बेटी का पहला प्यार होता है। Happy Father’s Day





सबसे बड़ा उपहार जो मुझे ईश्वर से मिला है, वह मेरे पिताजी हैं। Happy Father’s Day





Father Death Anniversary Quotes in Hindi


हम किस्मतवाले हैं की हमारे पिता हमारे साथ है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं।

पिता की एहमियत क्या होती हैं ये हमसे ज्यादा वो लोग समझते हैं जिनके पिता नहीं हैं। कई बार ऐसा होता है की हमारे पास शब्द नहीं होते जो हमारी फीलिंग्स को एक्सप्रेस कर पाए।

तो हम आपके लिए “Father Death Anniversary Quotes in Hindi” लाए जिसे आप पढ़ सकते हैं साथ ही आप इन्हे स्टेटस पे भी लगा सकते हैं अगर आप चाहे तो।


Sad-Father-Death-Anniversary-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
Father Death Anniversary Quotes in Hindi 




माँ के बिना पूरा घर बिखर जाता है, लेकिन पापा के बिना तो पूरी दुनिया ही बिखर जाती है। ओम शांति !





मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है, वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये। ओम शांति !





बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई, एक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया। ओम शांति !





भले ही आज आप हमारे सामने नहीं हो लेकिन हमारे दिल में हो। ओम शांति !





जिन उँगली को पकड़ कर चलना सीखा, वो न जाने कहाँ खो गए, भरी दुनिया में पापा आज फिर हम तन्हा हो गए। ओम शांति !





कोई ऐसी किताब नही, जिसके शव्द हकीकत में बदल जाए, मै लिखती पापा.. और आप मेरे पास आ जाते। ओम शांति !





अब में कोई ज़िद नहीं करता पापा, क्यूंकि आप जो नहीं आते मेरी ज़िद पूरी करने और मुझे मनाने। ओम शांति !





मुमकिन होता अगर, किसी को उम्र देना तो मैं हर सांस अपने पापा के नाम लिखती। ओम शांति !


Despair-Father-Death-Anniversary-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 Father Death Anniversary Quotes in Hindi



मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, ना जाने पापा ने कौन सी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था। ओम शांति !





जिन्दगी तो मेरी कट रही है आपके बाद भी, मगर आप के बिन जीने में वो बात नहीं। ओम शांति !





मुझे मेरे पापा की सूरत याद आती है, वो तो ना रहे अपनी यादों का सितम दे गये। ओम शांति !





जिंदगी जीना आपने सिखाया है पापा, इसीलिए गलत काम करना नही आता। ओम शांति !





एक बार आके सीने से लगा लो ना पापा, नहीं लगता कुछ आपके बिना अच्छा बस एक बार तो वापस आ जाओ ना पापा। ओम शांति !





आपका साया मुझे हमेशा हर मुसीबत से बचाता रहा हैं, आज आपके ना होने की वजह से मेरी जिंदगी में अकेलापन छा गया है। ओम शांति !





मैं आपकी दिव्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, और आपके कमल चरणों में अपना नमन करता हूँ। ओम शांति !





आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हो, आपने हमे हमेशा ही बहुत प्यार दिया है, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति !





Amazing Father Quotes in Hindi : पिता पर अनमोल वचन |

पिता पर कोट्स

पिता हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। आज हम जो हैं, उसे आकार देने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। हम सभी उनके जैसा बनना चाहते हैं और उनके नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं।

हालांकि, उनके जैसा बनना और वह सब कुछ करना जो वह हमारे लिए करते हैं, आसान नहीं है।

हमने आपके लिए कुछ “पिता पर कोट्स” में संकलित किए हैं, जो आपको एक बेहतर इंसान बनने और अपने परिवार की देखभाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।




Badshah-पिता-पर-कोट्स-QuoteAmaze
पिता पर कोट्स



पिता अमीर हो या गरीब, पर अपने बच्चों के लिए, हमेशा बादशाह ही होता है।





घर में तो सब अपना प्यार दिखाते हैं, अपने बच्चों को, पर एक पिता ही है, जो बिना दिखावे के प्यार करते जाते हैं।





जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे, वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।






परिवार की हिम्मत और विश्वास है, उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता।





मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है, क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।





बच्चों को मंज़िल मिले, इसीलिए पिता हमेशा सफर में साथ चलते है।





मतलबी इस दुनिया में बस पिता ही बेमतलब का प्यार करता है।





वह पिता ही होता है, जो हमारे ख़ुशियों के लिए, अपनी ख़ुशियों की परवाह नहीं करता है।





मैं जब भी गिरने लगता हूँ अपने पिता का हाँथ थामने से पहले वो खुद ही मेरा हाँथ थाम लेते हैं।


Dukh-पिता-पर-कोट्स-QuoteAmaze
पिता पर कोट्स



जो अपने दुःख छिपाकर अपने बच्चों की सारी इच्छाएं पूरी करे वो हैं पिता।





मैं आज कितना भी कमा लूँ, पर संतुष्टि तो पापा के दिए उन सिक्कों से ही होती थी।





कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं बदलता उन्हें ही माँ – बाप कहते है।





प्यार से गोद में उठाते हैं, हर खुशी की वजह बन जाते हैं।





जीना है तो ऐसे जियो, की पिता को भी लगे की हां मेंने एक शेर पाला हैं।






पापा के लिए दो लाइन 2 line Father Quotes in Hindi

नीचे की लिस्ट में आपको “पापा के लिए दो लाइन” कोट्स मिलेंगे जो आपको काफी पसंद आएगा।

ये “2 line Father Quotes in Hindi” कम शब्दों में आपके पिता के लिए आपके दिल की बात कहने का अच्छा जरिया हैं।





Short-2-line-Father-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 2 line Father Quotes in Hindi


पिता नारियल की तरह होता है, ऊपर से कड़क जरूर होता है, पर अंदर से नरम होता है।





मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने मेरे तक़दीर में क्या लिखा, अगर पिता का प्यार नहीं लिखा तो कुछ नहीं लिखा।





ऊपर वाले का करम होता है, जिस पर बाप का साया होता है।





मेरी दुनिया में आज जो इतनी, दौलत शोहरत और इज्जत है, वो मेरे पापा के बदौलत है।





अगर माँ धरती है, तो पिता गगन है और मैं उस गगन का परिंदा हूँ।





जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।





मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।





दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी माँ बाप के बिना गरीब होता है।





पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं।



Delightful-2-line-Father-Quotes-in-Hindi-QuoteAmaze
 2 line Father Quotes in Hindi




मैं सिर पे हाथ रखकर बैठा था, पापा ने कहा बेटा मैं जब तक हूं सर उँचा करके जी।





मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए, सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा।





कहे जो भी, कहता रहे जमाना, मैने मेरे पिता से सीखा है, दर्द में भी मुस्कुराना।





Miss You Papa Shayari in Hindi- मिस यू पापा शायरी इन हिंदी


पिता की इम्पोर्टेंस उनसे पूछो जिसके पिता नहीं हैं, हर पल पिता की याद आना उनका हमे डांटना, हमे प्यार से समझाना, हमारी देखभाल करना ये सब सोचकर बहुत तकलीफ होती हैं।

पिता की याद में भी इतनी ताकत होती हैं की आपको उससे हिम्मत मिल सके।

पिता की याद में हमने “Miss You Papa Shayari in Hindi” लिखा हैं जिसे पढ़कर आपको काफी हिम्मत मिलेगी। उम्मीद हैं की आपको “मिस यू पापा शायरी इन हिंदी” पसंद आएँगे।



Heartbreaking-Miss-You-Papa-Shayari-in-Hindi-QuoteAmaze
Miss You Papa Shayari in Hindi



उपर से तो सब मेरे अपने ही अपने है, मगर आप की तरह अन्दर से कोई मेरे साथ नही।





आपकी कमी खलती हैं मुझे, ये खालीपन तड़पाता है, बस यु ही यादे दिल मे समेटे, ये वक़्त गुज़र जाता है।





जिंदगी के इस मोड़ में, मैं बहुत भटक रहा हूँ, पापा आप कहा हो आपका साथ पाने के लिए मैं बहुत तड़प रहा हूँ।





ऊँगली पकड़ कर चलाते हैं पापा, गिरने पर उठने का साहस बढ़ाते है पापा।





पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर, औलाद का जीवन रौशन करते हैं।





अपने बच्चो की ख्वाहिशो को पूरा करते करते, उस पिता ने खुद को कितना खो दिया पता ही नहीं चला।





पिता की याद आती है, अक्सर मुझे रुलाती है, उनकी कुछ कहीं बातें, चेहरे पर मुस्कान लाती हैं।





मुसीबतों से लड़ना मुझे, मेरे पापा ने भली भाती सिखाया है, लेकिन उनके जाने के बाद मैंने, एक पल भी चैन से नहीं बिताया है।



Unhappy-Miss-You-Papa-Shayari-in-Hindi-QuoteAmaze
Miss You Papa Shayari in Hindi



कामयाब होने का पाठ पढ़ाया करते थे, पापा हमेशा मेरा हौसलां बढ़ाया करते थे।





उसके आदर्श है उसके संस्कार हैं, बिन पिता के तो जीवन ये बेकार है।






पिता की दौलत नहीं, उसका साया ही काफी होता है।






मेरी हर ख़ामोशी को वो समझते थे, मुझे हमेशा जीतने की वो हिम्मत दिया करते थे।





आपके सीने से बस एक बार लगना चाहता हूँ मैं पापा, प्लीज एक बार मुझसे मिलने आ जाओ पापा।





सब यह सोचते हैं की मैंने अपने पिता को खोया हैं, पर उन्हें क्या पता मैंने अपने पिता के साथ-साथ एक सच्चे दोस्त को भी खोया हैं।





खुश रहने के लिए मुझे कभी भी किसी की जरुरत नहीं पड़ती थी, बस मेरे पापा की चेहरे की ख़ुशी ही मुझे हमेशा खुश रखा रखती थी।





छोड़कर निशानियां सबके दिल में हजार, वो भी चले गए वक्त की तरह।




Best Father Son Quotes In Hindi

पिता और पुत्र के बीच पिता-पुत्र के रिश्ते से बढ़कर एक दोस्ती का रिश्ता भी होता हैं।

बेटे को उसके पिता की परछाई मानी जाती हैं, इसलिए पिता पूरी कोशिश करता हैं की वह अपने पुत्र के मन में अच्छे संस्कार भर सके।

इसी पिता-पुत्र के रिश्ते पे हम “Best Father Son Quotes In Hindi” लाए हैं।


Beautiful-Best-Father-Son-Quotes-In-Hindi-QuoteAmaze
Best Father Son Quotes In Hindi 



जेब खाली हो फिर भी मना नहीं करते देखा, मैंने पिता से अमीर इन्सान कभी नहीं देखा।





बाप का साया जब तक बेटे के उपर रहता हैं तब तक कोई भी मुसीबत उसके इर्द-गिर्द भी नहीं भटकती।





खुशियां ही खुशियां है वहां, मेरे पापा का साथ है जहां।





खुशियां सारे संसार की मुझे मिल जाती हैं, मेरा पिता की बाहें जब मुझे मिल जाती हैं।




खुशियों से भरा हो वो संसार, जिसमें ताउम्र हो पापा का प्यार।





सारे जग से सुंदर मेरा राज दुलारा, मेरा बेटा मुझको जान से प्यारा।





पिता और बेटा दोनों एक दूसरे के बिना खुद को अधूरा ही समझते हैं।


Khushi-Best-Father-Son-Quotes-In-Hindi-QuoteAmaze
Best Father Son Quotes In Hindi



कंधे पर बैठा कर पूरी दुनिया को दिखाते हैं, पापा अच्छे बुरे की समझ हमको सिखाते हैं।





पिता को अपने बेटे पर तब सबसे ज्यादा गर्व होता हैं, जब लोग उन्हें उनके बेटे की पहचान से जानने लगते हैं। 






इस दुनिया में नहीं कोई दूजा हमारा, पापा आप सा नहीं कोई प्यारा।





पिता होता है बेटे की जान, और बेटा होता है पिता की शान।





दुनिया में नहीं है ऐसी कोई मजबूरी, जो पिता और पुत्र के बीच में बढ़ाए दूरी।





भीड़ हो चाहे तन्हाई हो, जो कभी न छोड़े साथ, पापा आप वो परछाईं हो।




भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर, अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर। लगते हैं।




पिता से ही रोटी कपड़ा और मकान है, इस चार दिवारी के वो ही तो शान हैं।





Father's Status and Quotes in Hindi and English

हमने पिता पे “Fathers Status and Quotes in Hindi and English” लिखा हैं, ताकि इसे हर हिंदी और इंग्लिश भाषी व्यक्ति पढ़ सके और उन्हें ये कोट्स सेंड क्र सके।

आप इन कोट्स को उन्हें कार्ड पे लिखकर भी दे सकते हैं।




Happy-Fathers-Status-and-Quotes-in-Hindi-and-English-QuoteAmaze
Father's Status and Quotes in Hindi and English




एक अच्छा पिता वह व्यक्ति होता है जो पैसे न होने पर भी अपने बच्चों का समर्थन करता है।
“A good father is a man who supports his children even when he has no money.






"पिता धैर्यवान, दयालु और प्यार करने वाले होते हैं। आप मेरे लिए इन सबसे भी बढ़कर हैं।
"Fathers are patient, kind, and loving. You are all of these and more to me"





पिताजी अपने बच्चों के साथ इस उम्मीद में ज्ञान साझा करते हैं कि वे इसे दुनिया भर में फैलाएंगे।
"Dads share wisdom with their children in the hopes they spread it throughout the world."





प्यार करने वाले पिता की कोई कीमत नहीं होती।
"The value of a loving father has no price."


Gleeful-Fathers-Status-and-Quotes-in-Hindi-and-English-QuoteAmaze
Father's Status and Quotes in Hindi and English


एक पिता अपने परिवार के लिए किसी प्रशंसा की अपेक्षा किए बिना चुपचाप काम करता है।
“A father works silently without expecting any praises just for his family.”





हर महान बेटी के पीछे वास्तव में एक अद्भुत पिता होता है।
“Behind every great daughter is a truly amazing dad.”




मेरे पिताजी मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं, और वह हमेशा रहेंगे।
"My dad's my best mate, and he always will be."




एक पिता एक ऐसा दोस्त होता है जिस पर हम हमेशा भरोसा कर सकते हैं।
"A father is the one friend upon whom we can always rely.”





एक पिता हमेशा अपने बच्चों पर विश्वास करता है जो एक महान उपहार है जो वह उन्हें दे सकता है।
“A father always believes their children which is a great gift he can give to them.”





कोई भी भाषा पिता के प्रेम की शक्ति और सुंदरता और वीरता को व्यक्त नहीं कर सकती है।
“No language can express the power and beauty and heroism of a Father's love.”




Conclusion - Father Quotes in Hindi

पिता हमारे लिए बहुत जरुरी हैं ये तो हम सब जानते हैं, तो ये पिता पे लिखे कोट्स आप अपने पिताजी को सेंड कर सकते है। उनके लिए greeting card पे लिखकर दे सकते हैं।

तो ये थे पिता के लिए “Father Quotes in Hindi”। उम्मीद हैं की आपको ये “Fathers Day Quotes in Hindi” पसंद आए होंगे।


आप सभी लोगो का बहुत धन्यवाद् Father Quotes in Hindi को पढ़ने के लिए। 


Want more Love Quotes and Captions? Click below to browse our whole collection of  Love Quotes and Captions.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post